WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2743 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

ONGC Vacancy 2025 ओएनजीसी ने अप्रेंटिस के लिए 2743 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत तेल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कुल 2743 रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की गई है। ये सभी पद तेल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत अप्रेंटिस की भर्ती हेतु निकाले गए हैं। जिसमे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर से लेकर 06 नवंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

ONGC Vacancy 2025

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 अधिसूचना पीडीएफ 16 अक्टूबर 2025 को ONGC की अधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जारी कर दी गई है। नौकरी की पूरी जानकारी, ONGC Vacancy 2025 Total Posts, Important Dates, Application Fees, Qualification, Age Limit, ONGC Vacancy 2025 Selection Process, Salary, Exam Date, Admit Card, Result, ONGC Bharti 2025 सभी राजस्थान सरकार की नौकरियों और राज्य सरकार की नौकरियों के सभी नवीनतम सरकारी परिणाम अपडेट यहां देख सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, और लास्ट में ONGC Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है, इसलिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और लास्ट तक पूरा पढ़ना है।

ONGC Vacancy 2025 Notification Out Apply Online Now
ONGC Vacancy 2025 Notification Out Apply Online Now

भर्ती के तहत इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दी गई है जो आगे 06 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जारी रहेगी। यह भर्ती उन सभी युवा उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो तेल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।

ONGC Vacancy Notification 2025 – Overview

Organization NameOil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC)
Vacancy NameONGC Online Form 2025
Name Of PostApprentice
Advt No.ONGC/APPR/1/2025
Duration of Training12 Months
No. Of Post2743 Posts
Application ModeOnline
Job LocationAll India
Qualification10th Pass+Graduation Degree+ITI Diploma
Job CategoryONGC Bharti 2025
Online Registration Begins16 October 2025
Last date for Online Registration06 November 2025
Official NotificationONGC Notification 2025
Official Website ongcindia.com
Join WhatsApp ChannelRajasthan Rojgar

Read Also –  Mukhyamantri Work From Home 2025 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम के तहत 4525 पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता सिर्फ 8वीं 10वीं पास

ONGC Vacancy 2025 Post Details

तेल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर ओएनजीसी मे भर्ती निकाली गई है इसमें कुल 2743 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें सेक्टर वाइज पदों की संख्या अलग-अलग रखी गई है जो आप नीचे सारणी में देख सकते हैं।

SectorTotal Vacancies
Northern Sector165
Mumbai Sector569
Western Sector856
Eastern Sector578
Southern Sector322
Central Sector253
Grand Total2743 Posts

Read Also – PTI Vacancy in Rajasthan 2025 राजस्थान में बंपर पदों पर पीटीआई सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर, जानें कैसे करें आवेदन

Important Dates for ONGC Vacancy 2025

ActivityDates
Notification Release Date16 October 2025
Online Registration Begins16 October 2025
Last Date for Online Registartion06 November 2025
Last Date For Fee Payment06 November 2025
Result / Selection List Release26 November 2025

Application Fee for ONGC Vacancy 2025

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWSनिःशुल्क
SC/ ST/ PwDनिःशुल्क
Payment Modeनिःशुल्क

Read Also – RSMSSB Computer Instructor Vacancy 2025 राजस्थान मे कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती के 1145 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ONGC Bharti 2025 Educational Qualification:-

ONGC भर्ती 2025 में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं। जिसमें लाइब्रेरी असिस्टेंट के लिए 10वीं पास रखी गई है ITI ट्रेड जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक आदि के लिए संबंधित ट्रेड में ITI पास होना आवश्यक है। वहीं डिप्लोमा और ग्रेजुएट लेवल एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में 3 वर्षीय डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। फाइनेंस, एचआर, अकाउंट्स और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए B.Com, BBA या ग्रेजुएशन, जबकि लैब केमिस्ट / एनालिस्ट के लिए B.Sc (Chemistry) योग्यता मांगी गई है। पेट्रोलियम एग्जीक्यूटिव पद हेतु उम्मीदवार को Geology विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। और योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन जरूर देखे।

Post NameVacancyQualification
Apprentice2743 Posts10th Pass+Graduation Degree+ITI Diploma
Trade / DisciplineRequired Educational Qualification
ITI Trades (Fitter, Electrician, Welder, Mechanic, etc.)ITI Pass in Relevant Trade
Medical Laboratory Technician (Cardiology / Pathology / Radiology)ITI in Relevant Trade
Executive (Diploma Level)3-Year Diploma in Relevant Engineering Discipline
Executive (Graduate Level)Degree in Relevant Engineering or Graduation
Finance / Accounts / HR / Office AssistantB.Com / BBA / Graduation in Relevant Field
Lab Chemist / AnalystB.Sc in Chemistry
Petroleum ExecutiveGraduation with Geology as a Subject

ONGC Bharti 2025 Age Limit:-

  • Minimum Age = 18 Years
  • Maximum Age = 24 Years
  • Age Limit Calculation: Based on 06 November 2025.

Read Also – BSF Constable GD Recruitment 2025 बीएसएफ में कांस्टेबल जीडी के 391 पदों पर निकली स्पोर्ट्स कोटा भर्ती, अभी करें आवेदन

ONGC Vacancy 2025 Selection Process

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शॉर्टलिस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी ONGC Job Notification 2025 में देखें

  • Shortlist
  • Document Verification
  • Medical Exam

ONGC Apprentice Recruitment 2025 Salary (वेतनमान)

ONGC Apprentice Recruitment 2025 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को उनके शैक्षणिक योग्यता स्तर के अनुसार मासिक स्टाइपेंड (Stipend) प्रदान किया जाएगा। Graduate Apprentices को ₹12,300 प्रति माह, Technician Apprentices को ₹10,900 प्रति माह तथा Trade Apprentices को ₹8,200 से ₹10,560 तक का स्टाइपेंड मिलेगा। यह वेतनमान ONGC नियमों के अनुसार तय किया गया है और प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को अन्य सुविधाएँ भी दी जाएंगी।

Category of ApprenticeQualificationMonthly Stipend (₹)
Graduate ApprenticeB.A / B.Com / B.Sc / BBA / B.E / B.Tech₹12,300
Technician Apprentice3-Year Diploma in Relevant Engineering Field₹10,900
Trade Apprentice10th / 12th Pass₹8,200
Trade Apprentice (1-Year ITI)ITI Course (1 Year)₹9,600
Trade Apprentice (2-Year ITI)ITI Course (2 Years)₹10,560

Read Also – Nagar Nigam Vacancy 2025 नगर निगम में 5वीं पास सफाई सेवक एवं सीवरमैन के 597 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

How to Apply Online for ONGC Vacancy 2025

मेरे सभी प्यारे दोस्त जो ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

  • ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 से 06 नवंबर 2025 के बीच तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना पढ़ें।
  • इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, आप सभी आवेदक यहाँ पर नीचे  Apply Online link विकल्प ढूंढकर उस पर क्लिक करें डायरेक्ट आप ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती की रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाओगे ।
  • अब रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको कुछ विकल्प मिलेंगे।
  • आपके सामने एक Register link  विकल्प ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
  • ध्यान रखें कि क्लिक करते ही आपके सामने एक आधार पंजीकरण नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म को अपनी Gmail ID से रजिस्टर करके पंजीकरण फॉर्म ध्यान से भरना होगा और
  • अंत में, आपको ‘सबमिट’ पर क्लिक करके अपना Login ID और Password प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको Login पर Login ID से लॉगिन करना होगा।
  • फिर ONGC Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
  • और उसके बाद अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।”

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online Link TradeGraduate/Technician
Official NotificationDownload Notification
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियांClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

ONGC Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया है?

ONGC Vacancy 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है।

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी?

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल 2743 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दी गई है जो 06 नवंबर 2025 तक लास्ट भरे जाएंगे।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है?

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है कृपया करके आप नोटिफिकेशन जरूर देखें।

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा क्या है ?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। पदों के अनुसार आयु सीमा अलग अलग रखी गई आप इसके लिए ऊपर सारणी जरूर देखे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment